गणेश विसर्जन: गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन प्रशासन द्वारा ही किया जायेगा

damoh today news
प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन के द्वारा ही किया जायेगा

दमोह। कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर कलेक्टर तरुण राठी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के तहत यह निर्णय लिया गया था,  की इस वर्ष बड़े पंडालों में गणेश जी की प्रतिमायें स्थापित नहीं की जाएंगी। इस संबंध में एक बैठक का आयोजन नगर पालिका कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी गगन बिसेन के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कपिल खरे भी मौजूद थे।

बैठक में गणेश प्रतिमा विसर्जन समिति द्वारा संयुक्त रुप से  यह निर्णय लिया गया है कि प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन के द्वारा ही किया जायेगा। प्रतिमा विसर्जन के समय भीड़ ना लगे, सोशल डिस्टेंस बना रहे। बैठक मे बताया गया नगर के 17 निर्धारित स्थलों पर प्रशासन के द्वारा वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनमें नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहेंगे, पंडित जी के द्वारा विधिवत पूजन आरती करके गणेश जी का विसर्जन शहर के विभिन्न तालाबों में किया जाएगा।

वाहनों के लिये स्थान निर्धारित किए: 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे ने बताया वाहन हेतु स्थान निर्धारित किये गये है यथा शिवाजी स्कूल तिराहा, नव जागृति स्कूल तिराहा, एलआईसी ऑफिस के सामने सिविल वार्ड नंबर 6, तीन गुल्ली चौराहा, एसबीआई किल्लाई नाका चौराहा, नगर पालिका कार्यालय के सामने स्टेशन रोड, रेलवे मनोरंजन गृह चौराहा, पलन्दी चौराहा, धगट चौराहा उमा मिस्त्री की तलैया, सिटी नल तिराहा, महाकाली चौराहा, गौरी शंकर मंदिर तिराहा, हरसिद्धि माता मंदिर के पास, बड़ापुरा चौराहा, जटाशंकर तिराहा, एवं सरस्वती कॉलोनी मंदिर आदि स्थानों पर वाहनों को लगाया जायेगा।          

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित वाहनों में ही प्रतिमा रखकर भगवान गणेश का विसर्जन करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं सुरक्षित रहे। बैठक में नपा इंजीनियर, वसूली करता सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *