दमोह में आज बजरिया वार्ड-01 गढ़ी मुहल्ला समेत चमन चौक कंटेनमेंट क्षेत्र और बफर जोन से मुक्त किए गए

containment zone in damoh
प्रतिकत्मक फ़ोटो / courtesy- APF

दमोह। नगर के बजरिया वार्ड-01 गढ़ी मुहल्ला, चमन चौक कंटेनमेंट जोन में अंतिम मरीज पाये जाने से 14 दिन तक पूर्ण हो जाने तथा क्षेत्र में कोई भी नया कोविड-19 का केस नहीं पाये जाने पर अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल आफिसर कोविड-19 कंट्रोल रूम दमोह शहरी क्षेत्र से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दमोह नगर एवं जनपद पंचायत के सम्बन्धित क्षेत्र बफर जोन घोषित करने संबंधी आदेश को निरस्त करते हुये उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र, बफर जोन से मुक्त घोषित कर दिया है।

ज्ञात हो की दमोह के बजरिया वार्ड-01 गढ़ी मुहल्ला, चमन चौक में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने से पॉजीटिव केस के घर को ईपिसेंटर घोषित करते हुये चिन्हित क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया व इससे लगे 100 मीटर परिधि के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गथा था। उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी आगामी 14 दिनों तक संबंधित क्षेत्र का सर्वेक्षण कार्य निरंतर कराते हुये नये संदिग्ध अथवा पुष्ट केस के संबंध में निगरानी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *