MP Lockdown Update: मध्यप्रदेश में अब शनिवार को बाजार बन्द नहीं रहेगा,अब सिर्फ इस दिन होगा बन्द!

mp lockdown update

भोपाल। MP Lockdown Update: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया की आज से पहले तक शनिवार और रविवार को Lockdown और बाजार बंद रहता था परंतु आज के बाद शनिवार को बाजार बंद नहीं करवाया जाएगा सिर्फ़ रविवार को बन्द रहेगा। 

रात का कर्फ्यू जो रात 8:00 बजे से लागू था, उसे अब 10:00 बजे से कर दिया गया है। बाजार में कुछ दुकानें (होटल/रेस्टोरेंट आदि) रात में 10:00 बजे तक खोली जा सकती हैं। रात में 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में शनिवार, रविवार को दो दिन के #लाॅकडाउन के बजाय अब सिर्फ रविवार को एक दिन का लाॅकडाउन होगा। बाजार भी रात 8 बजे के बजाय रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। इसमें होटल और रेस्टाॅरेंट भी शामिल हैं।#COVID__19 pic.twitter.com/WTIAh9d7eH

— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 6, 2020

उन्होने कहा कि कोरोना से ठीक होने की दर प्रदेश में बढ़ रही हैं 70% से लेकर 73.6 तक हो गई है कोरोना का इलाज़ निशुल्क किया जा रहा, सीएम की समीक्षा बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। 

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *