दमोह। प्रदेश के साथ ज़िले में भी अब पत्रकारों पर हमले हो रहें हैं सच्चाई दिखाना पाप हो गया है। कोरोना पाॅजिटिव मरीज की खबर चलाने पर वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेंद्र जैन को उनके कार्यालय में जाकर भाजपा नेता विशाल शिवहरे सहित कुछ लोगों द्वारा उनके ऑफिस में तोड़फोड़ कर उनसे साथ अभद्रता की है एवं जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पत्रकार राजेंद्र जैन ने उनकी जान को खतरा होने की बात कही है।
 |
Advertisement |
दरसअल पत्रकार राजेंद्र जैन ने बताया है की उन्होंने अपनी वेबसाइट पर एक खबर अपडेट की थी जिसमें एक युवक की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट पाए जाने पर संपर्क में आए लोगों से आमजन को दूरी बनाए रखने की खबर चलाई थी, जिसको लेकर ने पहले उनके मोबाइल पर काॅल करते हुए लोगों ने अभद्रता की और फिर आॅफिस पहुंचकर तोड़फोड़ कर जानलेवा हमले का प्रयास भी किया है।
यह भी पढ़ें : लगातार कोराना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए रविवार को जिले में टोटल ‘लॉकडाउन’ रहेगा
इसको लेकर पत्रकार ने कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि विशाल शिवहरे जो भाजपा नेता है इनके द्वारा अभद्रता तथा ऑफिस में तोड़फोड़ करने की शिकायत पत्रकार द्वारा दी गई है जिस संबंध में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।