विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यलयों की परीक्षा फीस वापसी को लेकर सोपा ज्ञापन

ABVP Damoh submits memorandum regarding withdrawal of examination fees of colleges

दमोह | आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP Damoh) द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा गया। जिला सयोंजक शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि परीक्षा फीस वापसी को लेकर माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा गया।कोविड 19 महामारी के चलते उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा महाविद्यलयों के सभी छात्रों जनरल प्रमोशन दे दिया गया हैं। 
damoh today news

वही जिला एसएफ़डी प्रमुख नीलेश राठौर ने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते परीक्षाएं नहीं हुई। सभी छात्रों की फीस भर चुकी हैं। परंतु परीक्षाएं नहीं हुई। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनरल प्रमोशन दे दिया गया। हमारी मांग यह हैं। कि जब परीक्षा नही तो फीस किस लिए।

damoh today news

मध्यप्रदेश सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग व कलेक्टर महोदय जी से आग्रह हैं। की कोविड 19 महामारी के चलते हुए। अभिभावकों आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी हैं। छात्रों की फीस वापिस की जाए। ताकि समस्त छात्र अगले ईयर की तैयारी कर सके। महोदय जी आग्रह हैं। उक्त विषय को संज्ञान लेकर छात्रहित में निर्णय लिया जाए। यदि जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित नगर मंत्री ललित पालीवाल,प्रसन्न सोनी,सौरभ राही, देवेंद्र पटैल, आशु , दीपेश, हरिओम,बाबू,लकी,कार्तिक राय आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।


दमोह न्यूज़  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।


Posted

in

, , ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *