एसडीएम रवीन्द्र चौकसे सहित ज़िले के 60 अधिकारी कर्मचारी रिटायर्ड हुए

Damoh collcetor tarun rathi with SDM ravindra chowkse

दमोह | कलेक्टर तरूण राठी ने कहा की दमोह अनुविभागीय अधिकारी रवीन्द्र चौकसे ने बड़े मेहनती एवं अच्छे तरीके से कार्य किया हैं। उन्होने कहाचौकसे जल्दी रिस्पॉस देने वाले व्यक्तियों में शामिल हैं, यह आज के जामाने मे बहुत कम देखने को मिलता है, कोरोना काल मे  चौकसे ने बड़ी लगन, कर्मठ तरीके से कार्य किये हैं, 

कलेक्टर तरूण राठी ने एसडीएम रवीन्द्र चौकसे के साथ किये गये कार्य को विस्तार से बताया।  चौकसे को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाए देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Damoh collcetor tarun rathi with SDM ravindra chowkse

सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा ने श्री चौकसे के साथ किये गये सेवाकाल को याद करके विस्तार से बताया। उन्होने कहा चौकसे सिंपल, सहज एवं मेहनती है, सबकी मदद करते है। सभी राजस्व अधिकारियों को चौकसे से बहुत कुछ सीखना चाहिए। उन्होने चौकसे को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाए देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा ने एसडीएम के साथ किये गये सेवाकाल को विस्तार से बताया। उन्होने कहा श्री चौकसे के रहते हुये मुझे कभी लॉ एंड आर्डर मे जाना ही नही पडा, वे अपने दिये गये दायित्व को बहुत अच्छे से संभाल लेते थे। कोपरिहा ने कहा श्री चौकसे अब अपने सामाजिक कार्यों को कर समाज सेवा करेगें। मैं उनकी सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाए देते हुये उन्हे बधाई देता हूँ।

दमोह न्यूज़  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *