मध्यप्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल जुलाई में भी नहीं खुलेंगे, ऑफिशल नोटिफिकेशन हुआ जारी

Madhya Pradesh school close till the July

भोपाल | कोराना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश में सभी सरकारी ओर प्राइवेट स्कूल जुलाई माह में भी नहीं खोले जा सकेंगे,स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 31 जुलाई 2020 तक सभी प्रकार के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन 

दिनांक 29 जून 2020 को प्रमोद सिंह उपसचिव मध्यप्रदेश शासन (स्कूल शिक्षा विभाग) के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय दिनांक 30 जून 2020 तक बंद रखे जाने के निर्देश प्रसारित किए गए थे, लोक स्वास्थ्य को देखते हुए ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है प्रदेश की समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय दिनांक 31 जुलाई 2020 तक बंद रहेंगे। 

mp school close till July
फ़ाइल फ़ोटो

ऑनलाइन क्लास चलाने की छूट, नहीं बढ़ा सकते ट्यूशन फीस :

दिनांक 23 अप्रैल 2020 को जारी आदेश के अनुसार ऑनलाइन क्लास चलाई जा सकती हैं परंतु भारत सरकार के आदेश अनुसार इस साल स्कूलों की ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाई जा सकती है। इस आदेश के बाद प्राइवेट स्कूल का मैनेजमेंट जुलाई माह के लिए भी ट्यूशन फीस के अलावा किसी भी प्रकार की फीस वसूली अविभावक से नहीं की जा सकती है।

दमोह न्यूज़  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *