केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटैल ने मगरोंन स्थित जरारूधाम गौ अभ्यारण में किया पौधरोपण

prahlad singh patel damoh today

दमोह | केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटैल ने जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल और दमोह संसदीय क्षेत्र के बड़ामलहरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ मगरोंन स्थित जरारू धाम गौ अभ्यारण में पौधरोपण किया। इस अवसर पर करीब 72 अलग-अलग क़िस्म के फलदार और छायादार पौधों को रोपा गया, साथ ही जरारूधाम सिद्ध क्षेत्र में फैली गंदगी को भी साफ किया।

prahlad singh patel damoh today

प्रहलाद पटैल ने पानी में पड़े सिंगल यूज प्लास्टिक और आसपास के कचरे को भी समेटकर साफ़ किया , साथ ही बड़ामलहरा से आये अपने कार्यकर्ताओ को सिद्ध क्षेत्र स्थल जरारूधाम के महत्व को बताते हुए पर्यावरण और जंगल का महत्व को विस्तार से समझाया।

दमोह न्यूज़  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *