सांसद प्रहलाद पटैल ने सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के 456 वें बलिदान दिवस पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए

damoh mp prahlad singh patel

दमोह | केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने आज वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर जिले की जबेरा तहसील के ग्राम सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये।

उन्होंने कहा की हम भाग्यशाली है, उनकी कर्मस्थली सिगौरगढ़, वीरांगना की पहली राजधानी रही। पटैल ने आगे कहा की आने वाली पीढ़ी इस बात का गर्व करेगी की रानी दुर्गावती की राजधानी सिंगौरगढ़ दमोह जिले की भूमि पर है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा की सिंगौरगढ़ किले के विकास के बारे में सरकार विचार कर रही है, हम सब मिलकर योगदान का मन बनायें। उन्होंने बीरांगना के जीवन इतिहास पर विस्तार से अपनी बात रखी।

damoh mp prahlad singh patel

इस अवसर पर सांसद पटैल ने कोरोना की चर्चा करते हुये कहा की ये नेतृत्व और समाज की परीक्षा है। हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व परीक्षा में पास हुआ है, हमारी जनता पास हुई है। हमारे यहां मृत्यु दर विकसित देशों की तुलना में कम है, अन्य विकसित देशों की चर्चा करते हुये कहा संकट खतम नहीं हुआ है, सर्तकता बरतें, हम मास्क लगायें, कार्यक्रमों में स्व-अनुशासन के साथ जायें।

इस कार्यक्रम में जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में रानी दुर्गावती के चरणों में नमन करते हुये अपनी बात रखी। इस क्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, विधायक जबेरा श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, श्री रूपेश सेन, मंडल अध्यक्ष श्री जुगल शर्मा, श्री भारत सिंह, श्री अनुज वाजपेई, श्री मुलायम चंद जैन, श्री राजू राय, श्री सतपाल सिंह, श्री शीतल राय, श्री खड़क सिंह, एसडीएम श्री गगन बिसेन, तहसीलदार श्री अरविंद यादव, थाना प्रभारी श्री कमलेश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक तथा मीडिया के लोगों की मौजूदगी रहीं।

दमोह जिले  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।


Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *