कोविड केयर सेन्टर में आवश्यक पुलिस व्यवस्था के निर्देश दिए गए

दमोह कलेक्टर तरूण राठी

दमोह | जिले में ब्लॉक स्तर पर कोविड मरीजों के उपचार के लिए कलेक्टर  तरूण राठी ने कोविड केयर सेन्टर स्थापित किये हैं। कलेक्टर तरूण राठी ने पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि जिन कोविड सेंटरों में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को रखा गया है, वहां पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।

उन्होंने तहसील दमोह अंतर्गत पिछड़ा वर्ग छात्रावास विवेकानंद नगर के लिए 50 बिस्तरीय, अनुसूचित जाति छात्रावास परिसर किल्लाई नाका दमोह 75 और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हिण्डोरिया के लिए 50 बिस्तरीय कोविड सेंटर स्थापित किये है। इसी प्रकार तहसील पथरिया में शासकीय माधवराज सप्रे महाविद्यालय बालक छात्रावास पथरिया-25, कस्तूरवां गांधी बालिका छात्रावास पथरिया-25, तहसील बटियागढ़ में शासकीय सावित्री वाई फुले महाविद्यालय बटियागढ 25, तहसील हटा में डाईट छात्रावास 25, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास हटा 25, 

यह भी पढ़ें – जिला कांग्रेस कमेटी दमोह ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसील पटेरा अनुसूचित जाति सीनियर उत्कृष्ट बालिका छात्रावास पटेरा 25, तहसील तेन्दूखेड़ा में पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास तेन्दूखेड़ा 25, उत्कृष्ट सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास 25, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान बालिका छात्रावास तेन्दूखेड़ा 50 एवं तहसील जबेरा में शासकीय महाविद्यालय जबेरा 50,, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास जबेरा 25, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास जबेरा 25 बिस्तरीय कोविड केयर सेन्टर (जहां पर वर्तमान में कोविड-19 संदिग्ध/मरीज को रखा गया हो) पर आवश्यकतानुसार पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

दमोह न्यूज़  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *