बजरिया वार्ड, में कोविड मरीज के घर से क्षेत्र का भ्रमणकर कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

damoh corona news today

दमोह | कलेक्टर तरूण राठी आज सुबह बजरिया वार्ड न. 7 पहुँचे। यहां आज मिले कोविड-19 मरीज के घर से लगे क्षेत्रो का भ्रमण कर पुलिस, राजस्व और अन्य सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये तथा कंटेनमेंट क्षेत्र का निर्धारण किया गया। उन्होनें क्षेत्र का सेनीटाईजेंशन के निर्देश दिये।

उन्होने मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और कोविड-19 के नोडल अधिकारी सहित अन्य सबंधितों से मरीज की कांट्रेक्ट हिस्ट्री तैयार कर अवगत कराने के निर्देश दियें। राठी ने मरीज और उसके संपर्क में आये लोगों की जानकारी ली, कहा पूर्ण जानकारी दी जाये, घर आयें मेहमान की भी जानकारी सामने आई है। इस दौरान प्रथम कांट्रेक्ट को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।

Damoh collcetor tarun rathi

कलेक्टर राठी ने क्षेत्र के लोगो से कहा की आप सभी अपने-अपने घरों में रहे, कोई भी व्यक्ति बाहर नही निकलेगा। उन्होने सभी सबंधित अधिकारियों को निर्देशानुसार कार्रवाई तय समय सीमा में करने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ तुलसा ठाकुर, एडीशलन एसपी शिव कुमार सिंह, नोडल अधिकारी डाँ अट्ठया, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, सीएसपी मुकेश अबिद्रा, तहसीलदार डाँ बबीता राठौर, टीआई एच आर पाण्डे, सीएमओ कपिल खरें, डाँ वेदांत तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद श्री मुरसीलीन कुरैशी एवं श्री कफील कुरैशी मौजूद रहे।

दमोह न्यूज़  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *