भारतीय सेना के सहीद 20 जवानों को लोधी क्षत्रिय समाज ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

दमोह | जिला लोधी क्षत्रिय समाज के द्वारा आज वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी सामुदायिक भवन  में चीन के द्वारा भारतीय सेना के 20 जवानों को निहत्थे मार दिया गया। जिसमें  देश की सेवा करते हुए 20 जवान देश पर कुर्वान हो गए। 

आज लोधी भवन दमोह में जिला लोधी क्षत्रिय समाज के द्वारा वीर शहीद सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई तथा 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से कामना की गई कि वीर सपूतों के परिवार बालों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, साथ ही श्रद्धांजलि सभा के पश्चात शपथ ली गई कि प्रत्येक भारतीय संकल्प ले कि चीन के सामान का बहिष्कार करें कोई भी चाइनीस सामान लाइटें खिलौने या अन्य प्रकार की सभी सामग्रियां जलाकर वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दें।

Lodhi Kshatriya Samaj paid emotional tribute to the 20 soldiers of Indian Army

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्राचार्य श्री हाकम सिंह लोधी कार्यकारी अध्यक्ष श्री खिलान सिंह युवा जिला अध्यक्ष श्री दयालु सिंह लोधी श्री राजकुमार सिंह लोधी जिला महामंत्री  सरपंच हरदुआ खुर्द विवेक सिंह जिला महामंत्री  तीन गुल्ली जागेश्वर सिंह लोधी युवा सचिव,नगर अध्यक्ष राकेश सिंह लोधी,एडवोकेट राघवेंद्र सिंह  लोधी कोषाध्यक्ष गजराज सिंह लोधी श्री जुगराज सिंह लोधी सचिव  श्री पूरन सिंह  श्री महीप सिंह श्री गणेश सिंह आदि लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही।

दमोह न्यूज़  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *