20 जून से लगेंगे केम्प भारी भरकम बिलो का होगा निराकरण

mpeb damoh

दमोह । कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन अवधि में दमोह शहर के सभी उपभोक्ताओं को  अप्रेल, मई एवं जून महीने के बिजली बिलों की राशि के निराकरण हेतु राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार घरेलू , गैरघरेलू एवं औद्योगिक बिलों में दी जाने वाली छूट एवं जारी बिलों के निराकरण के लिये केम्प आयोजित किये जा रहे है। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे।

म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि (दक्षिण संभाग) दमोह कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया  20 जून को फीडर क्रमांक 01 एवं 07 के लिये एलआईसी के पास, 22 जून को फीडर क्रमांक 04 एवं 02 के लिये पलंदी चौराहा के पास, 24 जून को फीडर क्रमांक 8 एवं 02 के लिये मंगल भवन जटाशंकर, 25 जून को फीडर क्रमांक 9 के लिये चामुण्डा चौराहा,  26 जून को फीडर 5,2 एवं 3 के लिये रमेश राठौर के मकान के पास तथा अजमेरी हॉल, 27 जून को फीडर 9 एवं 10 के लिये अबार माता के पास तथा 29 जून 2020 को फीडर क्रमांक 6 के लिये तीनगुल्ली पर विद्युत बिलों की राशि के निराकरण हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे।

MP NEWS  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *