आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 111 आरोग्यम केद्रों से होगा गंभीर बीमारियों का इलाज

damoh news today hindi

दमोह | ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने के लिए 111 आरोग्यम केन्द्र बनाये जा रहे है। इनमें से 41 केन्द्र बन गये हैं। जिनमें लोगो को इलाज मिलना प्रारंभ भी हो गया है। इन बने केन्द्रों में 6 तरह के इलाज की विशेष सुविधा दी जा रही हैं।

जिसमें गर्भवती महिला, बुजुर्ग और बच्चों के लिए तत्काल इलाज की सुविधा दी जा रही है। और जिसके इलाज में परेशानी जायेगी, उसका वीसी के माध्यम से विशेषज्ञों से सलाह लेकर इलाज किया जायेगा। इस तरह का केन्द्र लोगों के लिए एक तरह से वरदान साबित होगा।

प्रदेश में लोगों को उनके निवास के समीप की बेहतर एवं व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक और उप-स्वास्थ्य केन्द्रों को मध्यप्रदेश आरोग्यम के रूप में विकसित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में वर्तमान में प्रदान की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जायेगा।

अभी तक दमोह में 41 केन्द्र बनकर तैयार हो गये है। जिनमें से हाई ब्लड प्रेशर, डायविटीज तथा कैंसर जैसी बीमारियों की समय पूर्व पहचान, नियंत्रण एवं उपचार भी इन संस्थाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए सभी आवश्यक मानव संसाधनों की उपलब्धता के साथ प्रयोगशाला संबंधी सभी आवश्यक जांचे भी सुनिश्चित की जा रही है।

दमोह न्यूज़  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *