केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को आयुष विभाग द्वारा त्रिकुट काढ़ा दिया गया

Union Minister of State Prahlada Patel was given the Trikuta decoction by the Department of AYUSH
प्रहलाद पटेल को आयुष विभाग दमोह द्वारा दिया गया त्रिकुट काढ़ा 

दमोह | आज केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री  प्रहलाद पटेल को आयुष विभाग दमोह द्वारा त्रिकुट काढ़ा दिया गया। जिला आयुष अधिकारी डाँ आई के कुर्मी ने बताया यह काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने मे मदद करता है, जिससे सभी को रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है।

आपको ज्ञात हो कि आयुष मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित “जीवा अमृत योजना” के अंतर्गत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु योजना संचालित करती हैं।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डाँ आलोक गोस्वामी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल पटेल, भाजपा युवा मोर्चा आयाम प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक मनीष सोनी, भाजपा सह मीडिया प्रभारी मोन्टी रैकवार, युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय यादव, प्रीतम चौकसे, शंशाक लोधी की मौजूदगी रही।

दमोह जिले  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *