अन्य राज्यो में फंसे मध्यप्रदेश के क़रीब 5 लाख 87 हज़ार मज़दूरो को अब तक लाया जा चुका है वापिस

5 lakhs migrant labourers of madhya pardesh back to their home
फ़ाइल फोटो

भोपाल । अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि अब तक कोरोना महामारी के कारण अन्य प्रदेशों में फँसे करीब 5 लाख 87 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस लाये जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 76 हजार श्रमिक ट्रेनों से और लगभग 4 लाख 11 हजार श्रमिको बसों से वापस लाया जा चुका है।

केशरी ने आगे बताया कि अभी तक प्रदेश में 136 ट्रेन आ चुकी हैं। कुल 140 ट्रेनों के आने की संभावना है। प्रदेश के बाहर के करीब 4 लाख 87 हजार श्रमिकों को अन्य प्रदेशों की सीमा तक बसों से पहुँचाया जा चुका है।

दमोह जिले  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *