विवेकानंद नगर कालोनी के कंटेनमेंट जोन पहुँचे कलेक्टर और एसपी व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश!

damoh corona zone

दमोह । कलेक्टर तरूण राठी और पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान आज दोपहर दमोह के विवेकानंद नगर कंटेनमेंट जोन पहुंचकर जायजा लिया। इस अवसर पर क्षेत्र का भ्रमणकर दोनो ने ही पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को गाईडलाईन के अनुसार कार्रवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिये।

राठी ने कंटेनमेंट क्षेत्र का मेडिकल टीम द्वारा सर्वे की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का प्रतिदिन फालोअप लिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि इस क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जायेगा। यह भी कहा कि आमजनों को अवगत करा दिया जाये, कि सभी को होम कोरोनटीन में रहना हैं, निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधी व्यक्ति के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी। जुर्माना 2 हजार रूपये लगेगा। राठी ने कहा कि रास्ते पूरी तरह ब्लॉक कर दिया जाये।
damoh corona zone

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान ने कहा यहां पर पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये, कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी जाये और वे मॉनीटर करें घर से कोई बाहर ना निकले। इस दौरान बताया गया कि क्षेत्र का सैनेटाइज कर दिया गया है और निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

दमोह जिले  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार पर फॉलो करें।


Posted

in

, , ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *