पन्ना | आज पन्ना जिले में दो और कोराना संक्रमित मरीज़ मिले जिससे अब संख्या बढ़कर 6 हो गई है, मुख्य चिित्साधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया की आज पन्ना में दो और कोराना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं।
इनमे से एक पन्ना शहर एवं दूसरा कलदा पठार क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा इन दो नए पॉज़िटिव मरीज़ की पुष्टि हो गई।