पटेरा : कलेक्टर तरूण राठी ने ग्राम कुटरी कंटेनमेंट जोन में पहुँचकर किया निरीक्षण

Collector Tarun Rathi inspected after reaching village Kutri Containment Zone
कलेक्टर तरूण राठी ने ग्राम कुटरी कंटेनमेंट जोन में पहुँचकर किया निरीक्षण


दमोह | कलेक्टर तरूण राठी ने आज पटेरा तहसील के ग्राम कुटरी में शाम5 बजें पहुँचे। भ्रमण किया और  स्थिती जानी। उन्होने सर्वे टीम से चर्चा की, कह सभी परिवारों के नंबर टेलीमेडीशन सेंटर को दे दिया जायें। इस अवसर पर एसडीएम हटा राकेश मरकाम भी मौजूद रहे।

राठी ने ग्राम में मौजूद सर्वे टीम से पूरी जानकारी ली, तैयार रिपोर्ट का अवलोकन कर कहा प्रतिदिन सभी का परीक्षण किया जायें और लोग घरों से बाहर न निकले जिम्मेदार तैनात अधिकारियों को हिदायत दी गई। सर्वे टीम ने बताया कंटेनमेंट जोन में 40 परिवार और 217 व्यक्ति तथा बफर जोन में 60 घर तथा 317 व्यक्ति हैं। बुखार और लक्षण वाले कोई मरीज नही पाये गये।

damoh Corona news
कलेक्टर राठी ने चीफ ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर से कोविड-19 मरीज की कांन्टेक्ट हिस्ट्री पर चर्चा करते हुए

कलेक्टर राठी ने चीफ ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर से कोविड-19 मरीज की कांन्टेक्ट हिस्ट्री पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने एसडीएम राकेश मरकाम, तहसीलदार विकास अग्रवाल से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तदानुसार कार्रवाई के लिए कहा। 

यहां ग्रामीणों ने भी कलेक्टर से चर्चा की और अपनी बातें व समस्याए बताई। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत मानसिंह, और अन्य सबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा मेडिकल टीम मौजूद रही।

दमोह जिले  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार पर फॉलो करें।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *