दिल्ली से दमोह आने वाली विशेष ट्रेन को लेकर कलेक्टर ने कहा सभी को होम कोरोनटीन किया जायें, शपथ पत्र भरवाये जायें!

damoh collector tarun rathi

दमोह | तरुण राठी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में  कहा कल बुधवार 20 मई को दिल्ली से विशेष ट्रेन प्रात: 6.30 बजे आ रही है, सभी को होम कोरोनटीन किया जायें, शपथ पत्र भरवाये जायें और उन्हें टेली मेडिशन से जोड़ दिया जाये तथा रेड जोन से आने वालों का फॉलोअप किया जाये। उन्होंने कहा ई-पास जारी हुए हैं।

उन वाहनों के वाहनों चालकों के चेकप करवाये जायें। बैठक् में मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ. तुलसा ठाकुर, नोडल अधिकारी डॉ. अठ्या, डॉ. विशाल शुक्ला, डॉ. वैध, डॉ. चटर्जी, डॉ. एलवर्ट, डॉ. राकेश राय, साहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व्ही सी के माध्यम से मौजूद रहे।

दमोह जिले  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *