दमोह जिले के एक गांव के किसान के लड़के ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए,बनाया किसान मेल ऐप!

Kisan mail app
फोटो : अरविंद पटेल 

दमोह (हिमांशु रैकवार)। किसान मेल ऐप से अब घर बैठे होगा, सभी समस्याओं का समाधान किसान मेल ऐप से आप अपने नजदीकी कृषि उपकरणों को किराये पर दे सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर किराये पर ले भी सकते हैं, इसके साथ ही आप अपने नजदीकी बाजार जैसे कपड़ों की दुकान, मोबाईल की दुकान, पेट्रोलपंप इत्यादि और भी बहुत सी चीजें देख सकते हैं,और अपने पुराने कृषि उपकरणों तथा मोबाईल, फर्नीचर, सब्जी, दूध, फल, जानवर पशु इत्यादि को बैच और खरीद भी सकते हैं!

किसान मेल ऐप को “SiliconIndia ” ने इंडिया के “10 Best Agritech Startup 2020″ में शामिल किया है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात साबित करता है,भारत में किसानों कि समस्याओं को देखते हुए, एवं किसानों को डिजिटल और स्मार्ट बनाने के लिए, किसान मेल ऐप बनाया गया है, जिन्होंने यह ऐप बनाया है,उनका नाम अरविंद पटेल है, जो कि दमोह जिले के एक छोटे से गांव (खोजाखेड़ी)से बिलोंग करते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *