दमोह (ऋषभ विश्वकर्मा) । सोमवार शाम को कोतवाली पुलिस ने शहर के बिलवारी मोहल्ला से सलीम खान नाम के युवक के घर से मुखबिर की सूचना के आधार पर 10 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो यूपी और दिल्ली के हैं और सभी बिना किसी सूचना के यहां छिपे हुए थे।
पुलिस की कार्रवाई के बाद इन लोगों को रखने वाले युवक सलीम खान का कहना है कि यह सभी लोग फरवरी में दमोह आए थे और ये सभी लोग बैग बेचने का काम करते हैं, लेकिन मार्च में अचानक लॉकडाउन होने के कारण यह सभी यही फंसकर रह गए।
जिस मकान में ये सभी लोग रह रहे थे उस मकान मालिक ने ना तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी थी और ना ही पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी थी इसलिए पुलिस ने इन सभी 10 लोगों के अतिरिक्त मकान मालिक सलीम खान के खिलाफ भी धारा 188 आपदा अधिनियम की धारा 51 और जानकारी छिपाने से संबंधित समस्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
एसपी हेमंत चौहान का कहना है की मामला बहुत गंभीर है। हमे सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिलवारी मोहल्ला में सलीम खान नाम के युवक के घर में छिपे हुए हैं, इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी लोगो को पकड़ लिया है फिलहाल सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनके द्वारा जो बात कही जा रही है,उसकी सत्यता की जांच जारी है।