खरीदी केन्द्र पर मौजूद हम्माल, अन्य व्यक्ति और आने वाले कृषकों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाये – आलोक गोस्वामी

दमोह न्यूज आज की

दमोह (हिमांशु रैकवार) । केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष व दमोह सांसद का डॉ आलोक गोस्वामी,भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी,रोगी कल्याण समिति के सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी,युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव,भाजपा वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर उपाध्याय,गल्ला व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र बजाज,भाजपा जिला सह-मीडिया प्रभारी मोन्टी रैकवार,युवा नेता शशांक लोधी के साथ प्रशासनिक अमला की मौजूदगी में वरपटी खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया।

Damoh advertisement
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष व दमोह सांसद प्रतिनिधि डाक्टर आलोक गोस्वामी ने विपणन सहकारी संस्थाओं, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ होने की जानकारी लेकर उन्होंने  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,बीएमओ को निर्देशित किया जाये कि वह स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अमले, आरआरटी के माध्यम से कार्यवाही करें। निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।

यह भी पढ़ें : अब रोज़ खुलेंगीं किराना, पशु आहार, आटा चक्की, जिले में बाहरी लोगों का प्रवेश रहेगा बन्द, जाने किस चीज़ पर रहेंगी छूट ये है!

भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी ने उपार्जन केन्द्रों पर मास्क, सेनेटाईजर उपलब्ध रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये। खरीदी केन्द्र पर मौजूद हम्माल, अन्य व्यक्ति और आने वाले कृषकों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाये। 
         
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *