जबलपुर नाका कुचबंदिया क्षेत्र में पुलिस ने मारा छापा जब्त की अवैध हाथ से बनी मदिरा की भट्टी!


दमोह (ऋषभ विश्वकर्मा)। आबकारी विभाग द्वारा आज 14 अप्रैल को जिला आबकारी अधिकारी दमोह के निर्देशों के पालन में वृत दमोह (ब) प्रभारी अनुरोध सेन द्वारा जबलपुर नाका कुचबंदिया मोहल्ला क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध हाथ भट्टी मदिरा के म० प्र० आब० अधि० 1915 की धारा  34(1) के तहत 05 प्रकरण कायम कर लगभग 09 लीटर हाथ भट्टी शराब, महुआ लाहन करीब 150 कि. ग्राम एवं मदिरा बनाने के उपकरण जब्त किए।

दमोह न्यूज

आपको ज्ञात हो क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को रोकने आबकारी विभाग द्वारा  कार्यवाही निरंतर जारी हैं। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिरोठिया, सुरेश गौड़, आबकारी आरक्षक  जगदम्बा पांडेय ,हरि सिंह और छोटे लाल चौरसिया सहयोगी रहे।

Damoh advertisement

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *