दमोह (हिमांशु रैकवार) । 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड शहीद वीर शहीदों को छात्र क्रांति दल छात्र सवॅ कल्याण समिति जिला दमोह के अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटैल ने अपने घर पर ही मोमबत्तियाँ जलाकर श्रृध्दांजली अर्पित की जिस संबंध में कृष्णा सिंह पटैल ने बताया की अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास का एक छोटा सा बगीचा है।
![]() |
छात्र क्रांति दल छात्र सवॅ कल्याण समिति जिला दमोह अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटैल (फोटो : हिमांशु रैकवार) |
जहाँ 13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने गोलियां चला के निहत्थे, शांत बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला था और हज़ारों लोगों को घायल कर दिया था। यदि किसी एक घटना ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर सबसे अधिक प्रभाव डाला था तो वह घटना यह जघन्य हत्याकाण्ड ही था।
![]() |
छात्र क्रांति दल छात्र सवॅ कल्याण समिति जिला दमोह अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटैल (फोटो : हिमांशु रैकवार) |
हमारा संगठन हर वर्ष नम आंखों से ऐसे वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण टोटल लाकडाऊन होने हमने आज अपने घर पर ही मोमबत्तियाँ जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।
Leave a Reply