 |
क्वारंटाइन सेंटर दमोह |
दमोह । जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश राय के साथ कोरोना रेपिड रिस्पांस टीम मडियादो में डॉ. पी.के. तंतवाय आयुष मेडीकल आफीसर मडियादो एसपी अहिरवार, बीसीएम हटा राकेश सोनी ने बिभिन्न गांवो मे स्थापित कोरेटाइन सेंटर में रूके हुए लोगो की स्क्रीनिंग की और जो लोग 01 अप्रैल 2020 के बाद आये है, उनकी स्क्रीनिंग के बाद उनको क्वारंटाइन सेंटर मे रूकने के लिए समझाइश दी।
यह भी पढ़ें : पुलिस की सख्ती का दिख रहा है असर, बाजारों सड़कों चौराहों पर पसरा हुआ है सन्नाटा!
उन्होंने लोगों को हाथ साफ करना मुंह पर मास्क लगाना आदि के लिए प्रेरित किया गया, गांव मडियादो, इमझर, दमोतीपुरा, रजपुरा, क्वारंटाइन सेंटर चेक कर सचिवों को लोगो के रुकने की एवं उचित व्यवस्था करने कि निर्देश दिए गये,इमझर, दमोतीपुरा, मडियादो मे डॉ. राकेश राय डीएचओ दमोह द्वारा लोगों को मास्क वितरित किए गये।